बारिश ने अहमदाबाद स्मार्ट सिटी की खोली पोल | Gujarat Flood Upadte | Master Stroke

2022-07-11 1

गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और कई पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें बंद हो गई है. अहमदाबाद में हुई भारी बारिश के कारण कई वाहन जलमग्न हो गए. बारिश का पानी लोगों के घरों और व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट में घुस गया है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी सड़क के एक और से दूसरी ओर तेज धार के साथ बह रहा है. गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. कपराडा में पिछले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.. देखिए abp news के खास शो Master Stroke में.